सिंगरौली जिले की स्थापना की 17वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 24 मई से 27 मई 2025 तक चार दिवसीय सिंगरौली महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आगाज आज शाम राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में होगा, जहां मशहूर गायक आदित्य नारायण और गायिका रुपाली अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से सुरों का जादू बिखेरेंगे।

महोत्सव के दौरान हर दिन सिंगरौलीवासियों को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद मिलेगा। 25 मई को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं 26 मई को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।

जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और इस वर्ष का जिला महोत्सव पहले से भी अधिक भव्य होगा। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

24 मई 2008 को स्थापित हुए सिंगरौली जिले की यह वर्षगांठ स्थानीय निवासियों के लिए गौरव का अवसर है। शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, और पूरे जिले में उत्सव का माहौल है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि देश-प्रदेश से आने वाले सभी अतिथियों और कलाकारों का दिल से स्वागत करें।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.