पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । ब्यूरो रिपोर्ट ।
भोपाल तालाब किसने और कब बनवाया ?
भोपाल का बड़ा तालाब (भोजताल) 11वीं शताब्दी में परमार वंश के राजा भोज ने बनवाया था। इसका मुख्य उद्देश्य राजा भोज के चर्म रोग का उपचार था, जिसके लिए उन्होंने 365 नदियों-नालों के संगम से विशाल जलाशय बनवाया।
तब क्षेत्रफल कितना था ?
• राजा भोज द्वारा बनवाया गया असली जलाशय लगभग 65,000 हेक्टेयर (650 वर्ग किमी) क्षेत्रफल में फैला था, जो भोजपुर से लालघाटी तक विस्तृत था।
• आज जिसे “बड़ा तालाब” कहा जाता है, उसका क्षेत्रफल करीब 31 वर्ग किमी है।
अब कितने हिस्से पर कब्ज़ा हो गया है?
• असली तालाब (65,000 हेक्टेयर) की अधिकांश भूमि पर अब भोपाल शहर और आसपास की बस्तियां बस चुकी हैं।
• वर्तमान में तालाब का जो हिस्सा बचा है, वह लगभग 31 वर्ग किमी में ही सीमित रह गया है।
• बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में 1,300 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से खानूगांव आदि प्रमुख उदाहरण हैं।
किन-किन लोगों/इलाकों ने कब्ज़ा किया ?
• खानूगांव सहित कई कॉलोनियां, अवैध प्लॉटिंग, और सरकारी/निजी निर्माण कार्यों द्वारा तालाब की जमीन पर कब्ज़ा हुआ है।
• प्रशासनिक मिलीभगत और संरक्षण योजनाओं के अभाव में अतिक्रमण लगातार बढ़ता गया।
भोपाल तालाब पर किसने, कब और कितना कब्जा किया ?
• 1995 से 2025 के बीच भोजताल (बड़ा तालाब) का क्षेत्रफल 39.8 वर्ग किमी से घटकर 29.6 वर्ग किमी रह गया है—यानी लगभग 25% तालाब पर कब्जा या अतिक्रमण हो चुका है।
• सबसे बड़े कब्जे भोपाल से सीहोर की ओर नीलबड़-रातीबड़ कस्बों की तरफ़ हुए, जहाँ नेताओं और अफसरों ने बड़े-बड़े फार्महाउस, प्लॉट्स आदि बनवा लिए हैं।
• नगर निगम सीमा के भीतर 1,300 से अधिक अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश ‘राज करने वालों’—नेताओं, अफसरों, स्थानीय प्रभावशाली लोगों—के हैं।
• खानूगांव, भदभदा बस्ती, नीलबड़, रातीबड़ जैसे इलाकों में अतिक्रमण सबसे ज्यादा हुआ है।
• भू-माफिया और आसपास के स्थानीय लोगों ने भी तालाब की जमीन पर खेती और अन्य निर्माण कर लिए हैं।
वर्तमान में सबसे बड़े कब्जे किसके हैं और कब हुए?
• वर्तमान में सबसे बड़े कब्जे नेताओं, अफसरों, भू-माफियाओं और स्थानीय रसूखदार लोगों के हैं, जिन्होंने 1995 से 2025 के बीच तालाब के किनारे और कैचमेंट एरिया में फार्महाउस, कॉलोनियां, स्थायी निर्माण कर लिए।
• खानूगांव, भदभदा बस्ती, नीलबड़, रातीबड़—इन क्षेत्रों में 2000 के बाद अतिक्रमण तेज़ी से बढ़ा।
• प्रशासनिक लापरवाही और मिलीभगत के कारण इन कब्जों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई
अब कितना तालाब बचा है ?
• आज भोजताल (बड़ा तालाब) का क्षेत्रफल लगभग 31 वर्ग किमी ही बचा है, जबकि असली तालाब 650 वर्ग किमी में फैला था।
• यानी 95% से अधिक क्षेत्र पर अब शहर, बस्तियां और अतिक्रमण हो चुका है।
सारांश:
भोपाल का असली तालाब राजा भोज ने 11वीं सदी में 65,000 हेक्टेयर में बनवाया था। अब सिर्फ 31 वर्ग किमी तालाब बचा है, बाकी हिस्से पर भोपाल शहर, खानूगांव जैसी बस्तियां और अन्य अतिक्रमण हो चुके हैं ।
इसे हटाने के पीछे वोटबैंक सियासत आड़े आ जाती है ।
publicfirstnews.com
