पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बदले के तौर पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्व अंजाम दिया. पूरे देश में इस ऑपरेशन को लेकर सेना की तारीफ हुई, लेकिन वहीं कुछ नेता ऐसे हैं जो लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इसी क्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ‘बच्चों का वीडियो गेम’ करार दिया.
नाना पटोले ने दावा किया है कि पाकिस्तान को पहले से ही बता दिया गया था कि उनके कौन से बेस टारगेट किए जा रहे हैं. नाना पटोले का कहना है, “विदेश मंत्री के बयान से भी यह साफ हो गया कि पहले ही पाकिस्तान को बता दिया गया था कि हम आप की किन जगहों को टारगेट कर रहे हैं. वहां से अपने लोगों को हटाओ. इसका मतलब ये हुआ कि जो खेल छोटे बच्चे कंप्यूटर पर खेलते हैं, वो खेला गया.”
‘ट्रंप के निर्देश पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर’
इतना ही नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने यह भी दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर को ट्रंप के लिए रोका गया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कहा था कि उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी है कि अगर संघर्ष विराम नहीं किया तो वह व्यापार रोक देंगे. इसलिए ट्रंप के निर्देश पर ऑपरेशन सिंदूर रोका गया.
‘पहलगाम के आतंकी अब भी फरार’
नाना पटोले ने मोदी सरकार से सवाल किया कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकी अब तक क्यों नहीं मिले हैं? उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलवामा हमले का सच भी अब तक सामने नहीं आया है. इसलिए मोदी सरकार झूठ न बोले.
याद हो, 22 अप्रैल 2025 को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम जिले की बैसरन घाटी में कुछ आतंकवादियों ने वहां के पर्यटकों पर गोलियां चला दी थीं. आतंकियों की इन कायरतापूर्ण हरकत में 26 लोगों की जान चली गई थी. आतंकियों ने उस समय लोगों से उनका धर्म पूछकर और कलमा पढ़ाकर गोलियां बरसाई थीं. आतंकियों ने महिलाओं को टारगेट नहीं किया था, बल्कि केवल पुरुषों को मारा था.
PUBLICFIRSTNEWS.COM
