यूरिया खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने बिस्टान रोड पर किया चक्काजाम
खरगोन: खरगोन जिले में यूरिया खाद की भारी कमी को लेकर किसानों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। बुधवार को आक्रोशित किसानों ने खरगोन कोतवाली थाने के पास बिस्टान रोड पर चक्काजाम कर दिया। यह घटना चित्तौड़गढ़-भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
हफ्तेभर से खाद के लिए भटक रहे किसान
किसानों का कहना है कि वे पिछले एक हफ्ते से खाद के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों और निजी दुकानों दोनों जगह खाद की किल्लत बनी हुई है।
गुस्साए किसान सड़क पर ही बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पुलिस और कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने की कोशिश की। प्रशासन ने कहा कि किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही खाद की सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
