उत्तर प्रदेश। हमीरपुर जिले के कुख्यात NH-34, जिसे लोग ‘खूनी हाइवे’ के नाम से जानते हैं, ने एक बार फिर जान ले ली। इस बार मौत की शिकार बना एक 18 वर्षीय युवक अजीम, जो चाउमीन की छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का गुज़ारा कर रहा था। तेज़ रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

तेज रफ्तार डंपर ने मचाया कहर

घटना के वक्त अजीम अपने ठेले पर चाट-चाउमीन बेच रहा था। पास ही एक ई-रिक्शा खड़ा था जिसमें करीब छह लोग सवार थे और बाइक सवार भी इधर-उधर जा रहे थे। अचानक एक बेकाबू डंपर ने पहले ई-रिक्शा को टक्कर मारी और फिर अजीम के ठेले को रौंदता हुआ सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। डंपर का पहिया अजीम के सिर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में कई घायल

तेज़ रफ्तार डंपर से बचने के लिए कुछ बाइक सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन ई-रिक्शा में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में कुछ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अजीम अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसके पिता मजदूरी कर किसी तरह घर चला रहे थे, अब बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अजीम की मां बेसुध हैं और पिता बेटे की लाश को देखकर स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि जो बेटा कल तक उनके साथ हंस रहा था, वह अब कभी वापस नहीं आएगा।

डंपर ड्राइवर हिरासत में

मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। लोगों की मांग है कि NH-34 पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर रोक लग सके।

PUBLICFIRST.COM

Share.

Comments are closed.