सोमवार को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया।

पहले भी दो बार निभा चुके हैं कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व

24 मई 2025 से वे एक्टिंग चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इससे पहले 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक भी इस पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं

30 मई 2024 को उनका ट्रांसफर दिल्ली हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में हुआ था

जस्टिस विवेक कुमार सिंह का जबलपुर ट्रांसफर

जस्टिस विवेक कुमार सिंह को मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांसफर कर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया है। अब प्रदेश में जजों की संख्या 34 हो गई है।

अब भी 29 जजों की कमी, स्वीकृत पद 53

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कुल 53 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से अब भी 29 पद खाली ह

भोपाल और जबलपुर में दिलाई जाएगी शपथ

राज्यपाल भोपाल में जस्टिस सचदेवा को शपथ दिलाएंगे, जबकि जस्टिस विवेक सिंह को जबलपुर में शपथ दिलाई जाएगी। तिथि जल्द घोषित होगी।

पूर्व चीफ जस्टिस का कॉलेजियम सिस्टम पर सवाल

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने कहा कि एसटी-एससी और बैकवर्ड क्लास की संख्या 90% से ज्यादा है, फिर भी हाईकोर्ट में एक भी एसटी-एससी जज नहीं है। उन्होंने कॉलेजियम सिस्टम को “बेईमान” बताया।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.