संसद में पेश किए गए आंकड़ों से साफ हुआ है कि भारत सरकार ने 2021 से अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के हजारों मामलों को लेकर गंभीर चिंता जताई है और इन देशों से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले

विदेश मंत्रालय ने बताया कि 2021 से अब तक पाकिस्तान के सामने 334 बड़े मामले औपचारिक रूप से उठाए गए हैं। इनमें धार्मिक असहिष्णुता, पूजा स्थलों पर हमले, कब्रिस्तानों की तोड़फोड़ और सांप्रदायिक हिंसा के मामले शामिल हैं। भारत ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भी जोरदार तरीके से उठाया है।

बांग्लादेश में हिंसा के आंकड़े

बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हिंसा की 3,582 घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं, खासकर रंगपुर और चटगांव जैसे संवेदनशील इलाकों में। भारत ने उच्चतम स्तर पर बांग्लादेश प्रशासन से इन पर गंभीरता से कार्रवाई की मांग की है।

विदेशों में हिंदू मंदिरों पर हमले

  • अमेरिका: 2024 में 5 हमले
  • कनाडा: 4 हमले
  • ब्रिटेन: कई हमलों के मामले दर्ज

भारत ने इन देशों से भारतीय मूल के नागरिकों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

लालमोनिरहाट एयरबेस मामला (बांग्लादेश)

विदेश राज्य मंत्री ने संसद में कहा कि लालमोनिरहाट एयरबेस से जुड़ी रिपोर्टों पर सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के तहत जरूरी कदम उठाए हैं।

नागरिकता छोड़ने के आंकड़े

  • 2024 में: 2,06,378 भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता (2023 के 2,16,219 से कम)
  • 2020–2024 के 5 वर्षों में: 8,96,256 भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता

चीन का कब्जा (1962 युद्ध)

सरकार ने स्पष्ट किया कि चीन अब भी 38,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किए हुए है। कूटनीतिक माध्यमों से समाधान की कोशिशें जारी हैं।

इजराइल में भारतीय कामगार

  • 1 जुलाई 2025 तक, 6,774 भारतीय कामगार द्विपक्षीय समझौते के तहत इजराइल गए
  • मार्च 2024 में लेबनान में हमले में 1 भारतीय श्रमिक की मौत, 3 घायल

आयुष्मान भारत में धोखाधड़ी

  • 1,114 अस्पताल पैनल से हटाए गए
  • 549 अस्पताल निलंबित
  • 1,504 अस्पतालों पर ₹122 करोड़ का जुर्माना

सिकल सेल रोग उन्मूलन मिशन

17 राज्यों में 6.04 करोड़ लोगों की जांच, जिनमें 2.16 लाख संक्रमित पाए गए।

‘मन की बात’ से कमाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से सरकार को ₹34.13 करोड़ की कमाई हुई, जो पूरी तरह मौजूदा संसाधनों के माध्यम से निर्मित होता है और इस पर कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आता।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.