पब्लिक फर्स्ट । बड़वानी । विजय निकुम ।
बड़वानी से इंदौर जाने वाले कुमावत बस और विश्वास बस के स्टाफ के बीच टाइमिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की घटना सामने आ गई। यह घटना बड़वानी बस स्टॉप और रेवा सर्कल के आसपास हुई, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
कुमावत बस के स्टाफ सदस्य यशवंत कुमावत समेत कई लोगों को चोटें आईं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं विश्वास बस के संचालक रामेश्वर कुमावत उर्फ कालू ने बताया कि उनकी बस के कंडक्टर कृष्णा भी घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना ने निजी बस संचालकों के बीच प्रतिस्पर्धा और असंतोष की तस्वीर सामने ला दी है।
फैक्ट चेक में घटना की पुष्टि हुई है—मारपीट, घायल, अस्पताल में उपचार और पुलिस द्वारा विवेचना की प्रक्रिया जारी है।
