पब्लिक फर्स्ट । बड़वानी । विजय निकुम |
बड़वानी जिले में सेवा पखवाड़े के पहले दिन एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली। जिले के पांच स्थानों पर वृहद रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1191 यूनिट रक्तदान हुआ। यह आंकड़ा वर्तमान में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक दर्ज किया गया है।
जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर लोगों में रक्तदान के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला और कई सामाजिक संगठनों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसके अलावा, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगभग 20,000 बच्चियों और महिलाओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई। वहीं, 5890 बच्चियों एवं महिलाओं की सिकल सेल एनीमिया की जांच कराई गई और लाभार्थियों को सिकल सेल एनीमिया कार्ड का वितरण किया गया।
यह आयोजन भाजपा के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, महिला स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना और रक्तदान को बढ़ावा देना है।
प्रदेशभर में सेवा पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और अन्य जनहित कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।
