पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल।
उज्जैन के महाकाल मंदिर क्षेत्र में ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। महाकाल के पास स्थित महाराजवाड़ा हेरिटेज होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगों ने 6 से 7 पर्यटकों से करीब 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
प्रबंधक सतीश पाठक ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच में सामने आया कि पिछले एक माह में कई पर्यटकों से ऑनलाइन बुकिंग के लिए पैसे लिए गए, लेकिन जब वे होटल पहुंचे तो उनके नाम से कोई कमरा बुक ही नहीं था।
कैसे होती थी ठगी?
- ठग फर्जी वेबसाइट और मोबाइल नंबरों से संपर्क करते थे।
- बुकिंग कन्फर्म करने के लिए क्यूआर कोड भेजकर भुगतान कराया जाता था।
- पैसे मिलते ही ठग संपर्क तोड़ देते थे और बुकिंग पूरी तरह फर्जी निकलती थी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और तकनीकी जांच शुरू की है। इससे पहले भी उज्जैन में महाकाल मंदिर और भक्त निवास नाम से कई फर्जी वेबसाइटें पकड़ी जा चुकी हैं।
प्रशासन की अपील
पर्यटकों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट या सरकारी पोर्टल से ही होटल बुकिंग करें।
