मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के तत्वाधान और जिला प्रशासन निवाड़ी के सहयोग से महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर गढ़कुण्डार में तीन दिवसीय गढ़कुण्डार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह का उद्घाटन

गढ़कुण्डार महोत्सव का शुभारंभ 27 दिसंबर 2025 को सांय 6:30 बजे जिले के गढ़कुण्डार में होगा। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह तोमर, अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधान सभा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह करेंगे। महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय और विधायक निवाड़ी अनिल जैन की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

इस तीन दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य न केवल महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती को सम्मान देना है, बल्कि जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को उजागर करना और युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक चेतना बढ़ाना भी है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
पहले दिन यानी 27 दिसंबर को दर्शकों को विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद मिलेगा:

  • सुमित दुबे और साथी, नरसिंहपुर – बुंदेली लोक गायन की प्रस्तुति
  • विनोद साहू और साथी, जबलपुर – आल्हा गायन की प्रस्तुति
  • चरणजीत सिंह साँधी और साथी, मुंबई – भक्ति गायन

महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश और देश के नामी कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिससे यह आयोजन सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र बन जाएगा।

गढ़कुण्डार महोत्सव न केवल निवाड़ी जिले के इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा देने में मदद करता है। इस महोत्सव के माध्यम से बुंदेली लोक संगीत, आल्हा गायन और भक्ति संगीत जैसी परंपराओं को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply