डॉ. मोहन यादव आज सागर जिले की तहसील खुरई में ऐतिहासिक विकास कार्यक्रम के साथ क्षेत्र को नई गति देंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 312 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार एवं प्रस्तावित 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण–भूमिपूजन किया जाएगा। यह पहल बुनियादी ढांचे, जनसुविधाओं और आर्थिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है।

विकास का विस्तृत खाका
• 38 विकास कार्यों का लोकार्पण – अनुमानित लागत 165 करोड़ रुपये
• 48 विकास कार्यों का भूमिपूजन – अनुमानित लागत 147 करोड़ रुपये

इन परियोजनाओं में सड़क, शहरी सुविधाएँ, सार्वजनिक भवन, और नागरिक सेवाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं, जिनसे स्थानीय रोजगार, आवागमन और सेवा-प्रदाय में ठोस सुधार अपेक्षित है।

जनकल्याण और संवाद

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरण करेंगे। साथ ही विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए खुरई में रोड-शो के माध्यम से आमजन का अभिवादन भी किया जाएगा।

विज़न: समावेशी और संतुलित विकास

मुख्यमंत्री की यह पहल समावेशी विकास, स्थानीय आवश्यकताओं पर केंद्रित निवेश और तेज़ निष्पादन के विज़न को दर्शाती है। सरकार का उद्देश्य है कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और खुरई–सागर क्षेत्र को टिकाऊ प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया जाए।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply