हमीरपुर: मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा स्थित नवीन मार्केट में बीती रात एक भीषण अग्निकांड हुआ। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस हादसे में क़रीब 22 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
घटना की जानकारी के अनुसार, उपरौस मोहल्ला निवासी मुहम्मद खालिक की किराना की दो दुकानें सादिक ट्रेडर्स के नाम से संचालित होती हैं। रात में दुकानें बंद कर घर लौटने के बाद अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और बाजार के लोग मौके पर पहुंचे। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की चपेट में बगल में स्थित असद अब्बास उर्फ गुड्डू अंडेवाले की दुकान भी आ गई, जिससे उन्हें लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
पीड़ित खालिक के मुताबिक उनके दो किराना की दुकानों को आग ने पूरी तरह तबाह कर दिया, जिससे उनका अनुमानित नुकसान 20 लाख रुपये से अधिक है। गनीमत यह रही कि पास में स्थित एक मेडिकल स्टोर को समय रहते खाली करा लिया गया, जिससे और बड़ा नुकसान टल गया।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन अब आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। फिलहाल, पीड़ित दुकानदार सदमे में हैं और आग से हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
