न्यू ईयर और आगामी मकर संक्रांति, 26 जनवरी एवं वसंत पंचमी जैसे पर्वों को देखते हुए उज्जैन स्थित बाबा कालभैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शीघ्र दर्शन के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें सामने आई थीं।
₹500 से ₹1000 तक की अवैध वसूली
शिकायतों के अनुसार, आरोपियों द्वारा
- मंदिर के बाहर से दर्शन कराने के नाम पर ₹500
- अंदर शीघ्र प्रवेश दिलाने के नाम पर ₹1000 तक वसूले जा रहे थे।
इससे श्रद्धालुओं में भ्रम और नाराज़गी की स्थिति बन रही थी।
एसडीएम एल. एन. गर्ग ने बताया कि श्रद्धालुओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और मंदिर समिति ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इसके तहत स्टिंग ऑपरेशन जैसी रणनीति अपनाई गई, जिसमें बातचीत के दौरान आरोपियों द्वारा पैसे मांगने की पुष्टि हुई।
इसके बाद पुलिस ने मौके से 9 आरोपियों को हिरासत में लिया।
धारा 151 के तहत कार्रवाई
एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर सभी आरोपियों को धारा 151 के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- दीपक वर्मा
- लखन भभूतिया
- कुंदन चौधरी
- हर्ष उर्फ भोला
- मुकेश चौधरी
- विनय पटेल
- विकास चौधरी
- गगन माली
- लखन मालवीय
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी भी मंदिर कर्मचारी की संलिप्तता सामने नहीं आई है, हालांकि मामले की जांच और पूछताछ लगातार जारी है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
- मंदिर समिति और पीडब्ल्यूडी के माध्यम से
- लगभग 200 से 250 स्थायी बैरिकेड्स लगाए जाएंगे
ताकि दर्शन व्यवस्था अधिक सुगम और व्यवस्थित हो सके।
सख्त चेतावनी
पुलिस और जिला प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि
- भविष्य में यदि ऐसी अवैध गतिविधि दोहराई गई
- तो एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
- साथ ही आरोपियों का मंदिर परिसर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
