जालौन: जालौन जिले के एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जखोली के पास नेशनल हाईवे-27 (झांसी–कानपुर मार्ग) पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे का मामला
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब ट्रक सड़क किनारे पैदल जा रहे लगभग आधा दर्जन लोगों पर नियंत्रण खो बैठा। मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति फिलहाल अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार गंभीर बताई जा रही है।
प्रतिक्रिया और राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक अभी फरार बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारी सतर्क हैं।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
