उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील स्थित गांव बमनापाती के निवासी 32 वर्षीय दिव्यांग अभिषेक के सपने को आखिरकार पंख लग गए। क्रिकेट के प्रति गहरी दीवानगी रखने वाले अभिषेक वर्षों से टीम इंडिया के हर मुकाबले को टीवी पर देखते आए हैं। उनकी दिली इच्छा थी कि वे इंदौर में आयोजित भारत–न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का मैच स्टेडियम में जाकर लाइव देख सकें, लेकिन टिकट न मिलने के कारण उनका सपना अधूरा रह गया था।
टिकट न मिलने से निराश अभिषेक ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की अपील की। जैसे ही यह संदेश मुख्यमंत्री तक पहुंचा, उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत अभिषेक के लिए मैच का टिकट उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई।
मुख्यमंत्री की इस पहल से अभिषेक का सपना साकार हुआ। टीम इंडिया की जर्सी पहनकर अभिषेक पहली बार स्टेडियम पहुंचे और लाइव मैच का आनंद लिया। भावुक अभिषेक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उनकी जीवनभर की इच्छा पूरी कर दी।
इस मानवीय पहल के बाद क्षेत्र में मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और जनहित के प्रति उनकी तत्परता की खूब सराहना हो रही है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
