उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से सातवीं राज्य सलाहकार बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के दिव्यांग जन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेंद्र कश्यप ने की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा उनके प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा। मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर जोर

बैठक के दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े दिव्यांग व्यक्ति तक अनिवार्य रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही पिछली राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए और भविष्य की कार्ययोजना को और अधिक प्रभावी व परिणामोन्मुख बनाया जाए।

बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने दिव्यांगजनों के हित में अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply