शहडोल 8 जनवरी 2023- जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम सकरा में शासन द्वारा अमृत सरोवर योजना का निर्माण कराया गया जिसका कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण होने की स्थिति में है। 19.71लाख की लागत से 3.50 एकड़ में निर्मित अमृत सरोवर सकरा में स्‍व सहायता समूह के व्‍यक्तियों को मत्‍स्‍य पालन हेतु 8 हजार मत्‍स्‍य बीज डाला गया है जो अब विकसित होकर बाजार में बिकने हेतु मछलियां 2-3 महीने में तैयार हो जाएगी जिन्‍हें स्‍व सहायता समूह के सदस्‍य बिक्री कर अपने परिवार का पालन करने के लिये लाभार्जन करेंगे। इस तालाब से आसपास के कृषकों की वर्तमान में 12 हेक्‍टेयर के लगभग भू‍िम को सिंचाई हेतु पानी भी मिलेगा जिससे आसपास के कृषक सिंचाई का लाभ लेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उबड खाबड और रेतीला स्‍थान में बनाया गया यह अमृत सरोवर जहां वृक्षारोपण से हरियाली एवं पर्यावरण काे सुढृदता प्रदान करेगा वहीं आासपास के ग्रामीण, कृषक पशुओं को गर्मी में पानी भी पिला सकेंगे और पास पडोस की भू‍िम का जल स्‍तर पर भी ऊपर उठेगा। इसके साथ ही आसपास वृक्षारोपणऔर अन्‍य रोजगारोन्‍मुखी सुविधाओं का भी विस्‍तार होगा।

Share.

Comments are closed.