पब्लिक फर्स्ट- ग्वालियर राज्य साइबर जोन पुलिस के हाथ एक शातिर ठग लगा है। इस ठग की दो साल से पुलिस तलाश कर रही थी। इसने शहर के एक व्यापारी को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर लगभग एक लाख रुपए ठगे थे। ठग बेहद शातिर है। यह ओडिशा के नंबर के सिम कार्ड से दिल्ली में बैठकर लोगों को ठग रहा था। दो साल पहले वारदात करने के बाद उस ने सिम बंद कर दी थी, लेकिन वापस उसे मोबाइल में लगाते ही पुलिस को लोकेशन मिली। लोकेशन हाथ में आते ही ठग को साइबर पुलिस उठा लाई। आरोपी के पास से ओडिशा के अलावा मध्य प्रदेश के कई शहरों की सिम मिली हैं। यह इतना शातिर है कि मिनटों में अकाउंट खाली कर जाता था।

Share.

Comments are closed.