पब्लिक फर्स्ट – पाकिस्तान में महंगाई दर 25% हो चुकी है। यहां आटे की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान में ऊर्जा संकट भी गहरा गया है। इससे हर वर्ग परेशान है। इसी बीच गिलगित बलटिस्तान वाले इलाके के लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया है। पाकिस्तान के आर्थिक संकट से परेशान ये लोग अब भारत में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। वहीं पीओके के एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा ने कहा है कि अब पाकिस्तानी सेना को एक और इंस्ट्रूमेंट ऑफ सरेंडर यानी समर्पण पत्र तैयार कर लेना चाहिए।
publicfirstnews.com