पब्लिक फर्स्ट – गुरु और शिष्य का रिश्ता बेहद खास होता है। गुरु अगर सही मार्ग बताता है तो शिष्य उसका नाम तो रोशन ही करते हैं, साथ ही देश का भी गौरव बढ़ाते हैं। यह नहीं शिष्य अपने गुरु के लिए किसी से भी लड़ सकते हैं। यही नजारा गुरुवार को एक स्कूल में देखने को मिला। महानगर पालिका संचालित पांडेसरा के नागसेन नगर स्थित सुमन स्कूल में एक शिक्षक को निकाल दिया गया, तो कक्षा 9वीं और 10वीं के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। स्टूटेंड्स ने कहा- हमें विभूति सर ही चाहिए, नहीं तो हम भी स्कूल छोड़ देंगे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.