पब्लिक फर्स्ट। शहडोल।


मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में विद्यार्थियों को स्कूटी बांटी।

शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संबोधन के प्रमुख बिंदु:

स्कूटी प्राप्त करने वाले बेटे-बेटियों और समस्त जिलों में प्रसारण देख रहे बेटे-बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

आज मैं बहुत प्रसन्‍न हूँ, क्‍योंकि आज मेरे सभी टॉपर बेटे-बेटियों को स्‍कूटी मिल रही है।

मेरे बेटा-बेटियों मैं तुमसे बहुत प्‍यार करता हूं..I Love You!

पूरे मध्यप्रदेश में 12वीं में जो प्रथम आए हैं, उन बेटे-बेटी को स्कूटी देने का निर्णय किया।

मैं सरकार नहीं चलता हूँ, मैं तो परिवार चलता हूँ। मैं मुख्यमंत्री नहीं, मामा और भाई हूँ।

अपने भांजे-भांजियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत न रहे, इसके लिए मैंने कई योजनाएं बनाई।

मैंने तय किया था कि कोई बेटी दूसरे गाँव में पढ़ने जाएगी तो उसे साइकिल दी जाएगी, फिर कुछ दिन बाद भांजे भी साइकिल की मांग करने लगे इसीलिए भांजों को भी साइकिल देने का निर्णय किया।

हम बेटे-बेटियों को छात्रवृत्ति दे रहे है।

मेरे भांजे – भांजियों खूब पढ़ो, तुम्‍हारा मामा हर कदम पर तुम्‍हारे साथ है।

जो गाँव की बेटी 12वीं में अच्छे नंबर लाती है तो उसे 5 हजार रुपए मैं देता हूँ।

बेटे-बेटियों को लैपटॉप दे रहा हूँ।

जितने मेधावी विद्यार्थी है कोई भी जाति के हों, यदि तुम्हारा चयन मेडिकल, इंजीनियरिंग या फिर आईआईएम में हो तो सारी फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा।

बेटे-बेटियों, मैं तुम्हारी आँखों के सपनों को मरने नहीं दूँगा, ये मेरा वचन है।

बेटे-बेटियों तुम मुस्कुराओगे तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो जाएगा।

मैं माँ-बाप से कहना चाहता हूँ कि बच्चों को अवश्य पढ़ाए।

मैं प्राइवेट स्कूल से अच्छी स्कूल सीएम राइज स्कूल बनवा रहा हूँ, इस एक स्कूल की लागत 38 करोड़ की है, इन स्कूलों में स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रुम जैसी अनेक सुविधाएं है।

प्रधानमंत्री जी ने नई शिक्षा नीति लागू की है, इस शिक्षा नीति को हमने मध्यप्रदेश में लागू की है।

कल मैंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की है, इस योजना के अंतर्गत काम सीखने वाले युवाओं को 8 से 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

मैं जहाँ जाता हूँ वहाँ बहनों का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिलता है।

बहनों में 27 तारीख को मैं लाड़ली बहनाओं को संबोधित करूँगा, इसीलिए बहनों आप सभी सुने।

मेरी बहनों राखी के इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी जिन्दगी में कोई तकलीफ नहीं रहने दूँगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई जिसमें 1 हजार रुपए प्रतिमाह दे रहा हूँ, 1 हजार रुपए को बढ़ाकर धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक कर दूँगा, ये पैसा नहीं, ये आपका सम्मान है।

मैंने जब 3 हजार रुपए दे दिया तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक बन जाएगा।

शहडोल को हमेशा मैंने लाड़ किया है, शहडोल को आगे बढ़ाना है तो एक हवाई अड्डा चाहिए।

  • शहडोल में शानदार एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

मैं आहार अनुदान योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया, सहरिया जनजातिय की बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देता था इस योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था।

मैंने प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी से निवेदन कर शहडोल से नागपुर के बीच रेल चलाने कहा था अब जल्द ही शहडोल से नागपुर के बीच रेल चलने वाली है।

अब शहडोल नगरपालिका को नगर निगम बना दिया जाएगा।

शहडोल में महाविद्यालय खोला जाएगा।
publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.