पब्लिक फर्स्ट। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में फिर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापो ने सनसनी फैला दी है। इस बार छापा रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित निवास पर पड़ा है । घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। इसके अलावा सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी बुधवार तड़के टीम पहुंची है।
मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के भिलाई तीन और विजय भाटिया के नेहरू नगर ईस्ट स्थित मकान में सुबह से टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

कौन है मनीष बंछोर, आशीष वर्मा ?
मनीष बंछोर भिलाई स्टील प्लांट के कर्मी है, और सीएम के ओएसडी हैं। इनका घर भिलाई तीन में पुरानी भिलाई थाने के पीछे है। वहीं आशीष वर्मा का घर पदुम नगर में मुख्यमंत्री निवास के पास ही है। ये भी सीएम के ओएसडी हैं।
विजय भाटिया का घर भिलाई नेहरू नगर ईस्ट में है। विजय फर्नीचर व्यवसायी हैं। कांग्रेस सरकार बनने के बाद बंगले में गार्ड दिए गए हैं। सत्ता पक्ष के करीबी माने जाते हैं। सूत्रों की माने तो सत्ता से जुड़े कई अहम राज, इन लोगो के पास मौजूद है। ऐसे में चुनावों से पहले पड़ी इस रेड के सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.