पब्लिक फर्स्ट | हिमाचल प्रदेश |

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने खौफनाक रूप ले लिया है। भारी बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन से कई घटनाएं हो रही हैं। कुल्लू में तेज बारिश के कारण हालात काफी बुरे हैं। यहां लैंडस्लाइड में एक साथ तीन इमारतें भरभरा कर गिर गई। दो भवन में स्टेट बैंक और कांगड़ा बैंक की शाखा चल रही थी. तीन दिन पहले ही इन भवनों को खाली करवाया गया था.

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. यहां पांच नेशनल हाइवे समेत 850 सड़कें बंद हो गई हैं. वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने यहां 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में मानसून के बाद से ही तबाही मची है. 24 जून से मानसून की लगातार बारिश ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचाई. बाढ़ आई. बड़े स्तर पर लैंडस्लाइड हुए. इन प्राकृतिक हादसों में 360 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. राज्य सरकार का आंकलन है कि इस तबाही की वजह से 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.