पब्लिक फर्स्ट | मुंबई |
ईशा, आकाश और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद RIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोमवार यानी 28 अगस्त को मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अपॉइंट किया।
इसके साथ ही नीता अंबानी के इस्तीफे को भी बोर्ड ने एक्सेप्ट कर लिया है। कंपनी ने कहा कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन की भूमिका में बनी रहेंगी। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर नीता अंबानी RIL बोर्ड बैठकों में शामिल होती रहेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन को ज्यादा समय देने के लिए कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दिया है।
तीनों को फाउंडर की मानसिकता विरासत में मिली
इससे पहले पिछले साल RIL की 45वीं AGM में मुकेश अंबानी ने कहा था कि आकाश और ईशा ने जियो और रिटेल में नेतृत्व की भूमिका निभाई है। वे स्थापना के बाद से रिलायंस के कंज्यूमर बिजनेस में शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि अनंत भी न्यू एनर्जी बिजनेस में शामिल हो गए हैं और अपना ज्यादातर समय जामनगर में बिता रहे हैं।
अंबानी ने कहा था, ‘तीनों को पूरी तरह से हमारे फाउंडर की मानसिकता विरासत में मिली है। उन्हें हमारे सीनियर लीडर्स से डेली बेसिस पर मेंटॉर किया जाता है। मेंटॉर में मैं और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी शामिल हैं।’
रिलायंस ने पिछले साल 2.6 लाख रोजगार पैदा किए
रिलायंस की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने बताया कि पिछले साल हमारी सभी कंपनियों ने 2.6 लाख रोजगार पैदा कर नए रिकॉर्ड बनाए। हमारे ऑन-रोल कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 3.9 लाख है। उम्मीद की जा रही है कि अंबानी इस मीटिंग में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े बड़े ऐलान सकते हैं। PUBLICFIRSTNEWS.COM