पब्लिक फर्स्ट न्यूज़| रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो मार्ट ने ग्राउंड के 1000 स्टाफ जबकि कॉरपोरेट ऑफिस के 500 स्टाफ को इस्तीफा देने के लिए कहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी Jio mart परफारमेंस इंप्रूवमेंट प्लान के हिसाब से आने वाले हफ्तों में हजारों स्टाफ की छंटनी करने जा रही है|

मेट्रो कैश एंड कैरी के 3500 से अधिक परमानेंट वर्कफोर्स को अपने साथ शामिल करने के बाद रिलायंस के बैक एंड और ऑनलाइन सेल्स ऑपरेशन में बहुत से पदों पर स्टाफ की संख्या बढ़ गई है, लागत घटाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो मार्ट इनकी छंटनी कर रही है|

 मुकेश अंबानी की रिलायंस ने मेट्रो कैश एंड कैरी को खरीदा है, और उनके 3500 स्टाफ को अपने साथ एडजस्ट करने की वजह से जियो मार्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है| रिलायंस ने अपने सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट में बहुत से स्टाफ की फिक्स सैलरी कम कर दी है, और उन्हें वेरिएबल पे स्ट्रक्चर पर शिफ्ट कर दिया है, रिलायंस का B2B फॉर्मेट किराना स्टोर के लिए ट्रेडिशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स को रिप्लेस कर रहा है|

publicfirstnew.com

Share.

Comments are closed.