अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक आज
मस्तक पर रहेंगी 3 मिनट तक सूर्य किरणें
रामनवमी पर आज 20 घंटे दर्शन देंगे रामलला

पब्लिक फर्स्ट । अयोध्या । अंशुमान तिवारी ।  रामनवमी पर आज अयोध्या में विराजमान रामलला का दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक होगा। रामलला के मस्तक पर 3 मिनट तक सूर्य किरणें पड़ेंगी। इसके लिए बेंगलुरु की कंपनी ने अष्टधातु के 20 पाइप से एक सिस्टम तैयार किया है। कंपनी ने 1 करोड़ 20 लाख का ये सिस्टम मंदिर को डोनेट किया है। हर साल रामनवमी पर सूर्य किरणें रामलला का अभिषेक करेंगी।
आज रामलला का दरबार श्रद्धालुओं के लिए 20 घंटे खुला रहेगा। मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में 3:30 बजे से रामलला के दर्शन शुरू होंगे। श्रद्धालुओं को रात 11 बजे तक मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। दर्शन के बीच रामलला का अभिषेक और श्रृंगार भी चलता रहेगा। इस दिन करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के देश-विदेश से अयोध्या पहुंचने का अनुमान है

Share.
Leave A Reply