पब्लिक फर्स्ट न्यूज़। अमृतसर। पंजाब सरहद पर पाक तस्करों की कोशिशों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF लगातार नाकामयाब कर रही है। BSF के जवानों ने चार दिनों में यह 5वां ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। यह ड्रोन भी अमृतसर सेक्टर में ही गिराया गया है। घटना के बाद जवानों ने ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप को भी जब्त किया है, जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 14 करोड़ रुपए है।

ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप को भी जब्त

BSF को यह सफलता अमृतसर में BOP राजाताल के अंतर्गत आती सरहदी गांव भैणी राजपूताना में मिली है। घटना के समय BSF की बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे। रात तकरीबन 10 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज भी बंद हो गई। इलाके को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया।

publicfirstnews.com

Share.