बीपीसीएल के मार्च तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं. कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 168 फीसदी का तेज उछाल देखने को मिला है. वहीं कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 159 फीसदी बढ़ गया है. आय में 8 फीसदी की बढ़त रही है

पब्लिक फर्स्ट ब्यूरो।

बीपीसीएल के मार्च तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं. कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 168 फीसदी का तेज उछाल देखने को मिला है. वहीं कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 159 फीसदी बढ़ गया है. आय में 8 फीसदी की बढ़त रही है. एबिटडा और एबिटडा मार्जिन में भी तेज उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने इसी के साथ ही 4 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. नतीजों को असर मंगलवार को स्टॉक पर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:अमृतसर बॉर्डर पर BSF ने गिराया ड्रोन

कैसे रहे आंकड़े

मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 159 फीसदी की बढ़त के साथ 6478 करोड़ रुपये रहा है. सीएनबीसी टीवी 18 के पोल का अनुमान 3981 करोड़ रुपये था. कारोबार से कंसोलिडेटेड आय 8 फीसदी बढ़ कर 1.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वहीं स्टैंड अलोन रेवेन्यू 1.18 लाख करोड़ रुपये रही है. जबकि अनुमान 1.08 लाख करोड़ रुपये पर रही है. 8239 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले एबिटडा 11154 करोड़ रुपये रहा है. वहीं 7.6 फीसदी के अनुमान के मुकाबले एबिटडा मार्जिन 9.4 फीसदी रहा है.publicfirstnews.online

Share.

Comments are closed.