पब्लिक फर्स्ट न्यूज़। अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे। सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई लोकार्पण के कार्यक्रम होने के आसार है। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस सम्बन्ध में मंगलवार को भाजपा की होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। सरकार के नौ साल पूरे होने पर मोदी कई सौगातें भी दे सकते हैं। इस दौरान लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम भी हो सकते हैं। फिलहाल मोदी के 31 मई को अजमेर आना प्रस्तावित हुआ है, आगे की रणनीति बैठक में तय की जाएगी।
publicfirstnews.com