पब्लिक फर्स्ट। नई दिल्ली।

Jet Airways Naresh Goyal Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर और पूर्व प्रोमोटर नरेश गोयल को गिरफ्तार किया है. नरेश गोयल पर 538 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। 74 साल के गोयल को शनिवार (2 सितंबर) स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED उनकी हिरासत की मांग करेगी. शुक्रवार को नरेश गोयल को ED ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया. इससे पहले दो बार वो ED के सामने पेश नहीं हुए थे।

केनरा बैंक (Canara Bank) ने नरेश गोयल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. FIR के मुताबिक नरेश गोयल को 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट और लोन सेंशन किए थे. इसमें से 538.62 करोड़ रुपए अब भी बकाया है। CBI ने 5 मई को नरेश गोयल, अनीता गोयल और गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर छापे मारे थे. CBI की FIR के आधार पर ED ने 19 जुलाई को गोयल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ED ने भी इस मामले में नरेश गोयल के ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब इस मामले में कार्रवाई की गई है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.