पब्लिक फर्स्ट।

दुनिया में मलेरिया के दूसरे टीके R21 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंजूरी दे दी है। ये अगले साल से मार्केट में उपलब्ध होगी। इसके एक डोज की कीमत 166 रुपए से 332 रुपए के बीच होगी।

इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बनाया है। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ हर साल 10 करोड़ डोज बनाने का एग्रीमेंट हो चुका है। अगर किसी व्यक्ति को मलेरिया है तो उसे इस वैक्सीन के 4 डोज लेने होंगे।

दुनिया को 2 साल पहले मलेरिया का पहला टीका मिला था

WHO ने 2021 में मलेरिया के पहले टीके RTS,S/AS01 को मंजूरी दी थी। WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने कहा- हमने 2 साल पहले मलेरिया की पहली वैक्सीन को मंजूरी दी थी। अब हमारा फोकस दुनियाभर में मलेरिया वैक्सीन बनाने के लिए फंडिंग के इंतजामों पर होगा, ताकि यह टीका हर जरूरतमंद देश तक पहुंच सके।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.