पब्लिक फर्स्ट। दिल्ली

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था, वहीं अब कल यानि 14 अक्टूबर को साल 2023 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। वैसे तो सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण कई मायनों में बेहद खास होते है। लेकिन कल लगने वाला सूर्य ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि यह इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। बता दें भारतीय समय के अनुसार 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्तूबर की रात 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा, जोकि 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

क्या है ग्रहण का महत्त्व ?

अगर देखा जाए तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है। फिर चाहे वो सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण। क्योंकि माना जाता है कि ग्रहण काल के दौरान नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जिसका प्रभाव हमारे जीवन के साथ साथ आसपास की प्रत्येक वस्तु पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र और वैदिक पंचांग के मुताबिक हमारे जीवन के हर वर्ष में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण जरूर पड़ते हैं।

सूर्य ग्रहण दौरान रखनी होगी सावधानी

आपको बता दें धर्म और ज्योतिष में ग्रहण की घटना को एक अशुभ घटना माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं और लोक कथाओं के अनुसार सूर्य ग्रहण दौरान सूर्य ग्रसित हो जाता है, जिसके कारण इसकी नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। इसलिए इस दौरान सबको विशेष सावधानी बरतनी की आवश्यकता होती है। बरना नुकसान हो सकता है।

Share.

Comments are closed.