पब्लिक फर्स्ट। रतलाम

आगामी 17 नवंबर को होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हाई कोर्ट ने मध्यप्रदेश कांग्रेस और PCC चीफ कमलनाथ को बड़ा झटका दिया है। दरअसल मध्यप्रदेश के रतलाम शहर से कांग्रेस को एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है, जहां प्रदेश कांग्रेस चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहली पसंद माने जा रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट अब विधायक का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ।

Mayank Singh Jat Youth Congress District President, defeated Saina MLA's  nephew Honey by 120 votes | मयंक सिंह जाट युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सैलाना  विधायक के भतीजे हनी को 120 वोट से ...

कोर्ट ने मयंक जाट की याचिका ख़ारिज की

ये फैसला मयंक जाट या मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नहीं बल्कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने लिया है। बता दें मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में कांग्रेस के युवा नेता मयंक जाट के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। हाई कोर्ट के पहले जिला एवं सत्र न्यायालय रतलाम द्वारा कांग्रेस के युवा नेता मयंक जाट को हत्या के प्रयास करने के मामले में सजा सुनाई गई थी, जिसका परिणाम ये होता कि नियमो के अनुसार न्यायालय द्वारा सजा मिलने के कारण वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से वंचित रह जाते।

नहीं लड़ सकते कांग्रेस के युवा चुनाव

इसलिए कांग्रेस के युवा नेता मयंक जाट ने स्वयं को मिली सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में दोष सिद्धि पर स्थगन की माँगा करते हुए याचिका दायर की थी, लेकिन सुनवाई के दौरान आज हाईकोर्ट में कांग्रेस के युवा नेता मयंक जाट को बड़ा झटका देते हुए सज पर स्थगन लगाने से मना कर दिया और कांग्रेस के युवा नेता मयंक जाट की याचिका ख़ारिज कर दी । यानि अब मयंक जाट चुनाव नहीं लड़ सकते। वहीं रतलाम शहर विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी चेतन्य काश्यप को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है।

Share.

Comments are closed.