पब्लिक फर्स्ट। भोपाल। पॉलिटिक्स फर्स्ट।

बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 136 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। 94 सीटों पर अभी बीजेपी के प्रत्याशी घोषित होने हैं। इनमें 67 बीजेपी विधायकों की सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा होनी हैं। नौ मंत्रियों, 67 बीजेपी विधायकों और सपा,बसपा और निर्दलीय विधायकों की कुल 70 सीटों पर माननीयों को टिकट कटने का ड़र सता रहा है।

गुरुवार को होशंगाबाद सीट से बीजेपी विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के समर्थक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। तो शुक्रवार को खंडवा जिले की पंधाना सीट से बीजेपी विधायक राम दांगोरे के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग भोपाल पहुंचे। एमएलए रेस्ट हाउस से विधायक राम दांगोरे के साथ बड़ी संख्या में पंधाना विधानसभा क्षेत्र के सरपंच, जनपद सदस्य और तमाम जनप्रतिनिधि पैदल सीएम हाउस पहुंचे। काफी देर इंतजार के बाद समर्थकों के साथ राम दांगोरे ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। राम दांगोरे समर्थकों के साथ शाम 6 बजे सीएम हाउस पहुंच गए थे लेकिन सीएम के गोविन्दपुरा विधानसभा में कार्यक्रम होने के चलते वे मुख्यमंत्री निवास में नहीं थे। लेकिन विधायक दांगोरे समर्थकों के साथ डटे रहे और सीएम के लौटने पर रात आठ बजे मुलाकात की।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.