पब्लिक फर्स्ट। दिल्ली

पिछले लगभग 6-7 महीनों से भारत और कनाडा के बीच कूटनैतिक तकरार चल रही है। खासतौर पर जब से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत और भारत की खुफिया एजेंसी पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए निज्जत की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए है तब से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की मौत को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव इस कद्र बढ़ा कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान दिए साथ ही कड़े प्रतिबंधित भी लगाए।

हिंदू समुदाय को नवरात्रि की शुभकामनाएं, नरम पड़े कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो  के तेवर | canada PM Justin Trudeau navratri wishes amid diplomatic standoff  with India | TV9 Bharatvarsh

जस्टिन ट्रूडो ने दी शुभकामनाएं

लेकिन इसी बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक चौकाने वाला कदम उठाया। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “नवरात्रि की शुभकामनाएं! मैं हिंदू समुदाय के सदस्यों और इस त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं।” कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का यह ट्वीट देखकर सभी के मन में ये सवाल उठता है की क्या भारत से दुश्मनी खत्म करना चाहता है कनाडा।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.