पब्लिक फर्स्ट। भोपाल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य सरकार चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियों में जुटे हुए है। इसी कड़ी में बीजेपी आज से पूरे मध्यप्रदेश में अपने ‘हाईटेक रथ’ उतारेगी। बीजेपी के नेता राज्य के सभी जिलों में 50 हजार रथ सभाएं करेगे।
50 हजार हाईटेक प्रचार रथ रवाना
भारतीय जनता पार्टी के इस हाईटेक चुनाव हाईटेक रथ की शुरुआत आज से राजधानी भोपाल में होने जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बस कुछ ही देर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से अपने 50 हजार हाईटेक प्रचार रथ रवाना करेंगे। बताया जा रहा है कि इन रथ सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के करीब 1 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचने की प्लानिंग कर रहे है।