पब्लिक फर्स्ट। दिल्ली
इजराइल और हमास से बीच जो जंग जारी है आज उसका 14वा दिन है। लेकिन इजराइल और हमास का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल दौरे पर तेल अवीव पहुंच चुके हैं। ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल के साथ एकजुटता और सहानुभूति दिखाने इजरायल पहुंचे हैं।
बाइडेन के बाद इजरायल पहुंचे ऋषि सुनक
इजराइल के तेल अवीव मे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। और इजराइल और हमास का युद्ध से जुड़े अहम मुद्दे पर चर्चा करेंगे। ब्रिटिश PMO यानि प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, सुनक इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले की निंदा तो करेंगे ही साथ ही इस युद्ध को रोकने के लिए कोई समाधान ढूढ़ने का प्रयास भी कर सकते है। इसके अलावा लगभग बीते दो हफ्तों से चल रहे युद्ध में जान गंवाने वाले करीब साढ़े 4 हजार से ज्यादा लोगों के लिए संवेदना भी व्यक्त करेंगे।