पब्लिक फर्स्ट। इंदौर

इंदौर की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट इंदौर-1 जहाँ से भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव का प्रत्यासी बनाया है, वहां युवा वोटर्स को भाजपा के पक्ष में लाने का जिम्मा कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या को दिया है। जिसके चलते अपनी जिम्मेदारियों को बखूवी निभाते हुए गुरुवार को चुनाव प्रचार की प्रकिया भी शुरू कर दी है।

इसी अकड़ी में आज भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या विधानसभा सीट इंदौर-1 के युवा मतदाताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को सम्बोधित भी किया और जमकर कांग्रेस नेताओं और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसे। उन्होंने कहा आगामी चुआव में हम कांग्रेस और कमलनाथ का सफाया कर देंगे। बता दें बीजेपी ने इंदौर-1 विधानसभा सीट से पार्टी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा कर इंदौर की इस सीट को मध्यप्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल कर दिया है।

Kailash Vijayvargiya Election Campaign; Tejasvi Surya | Indore BJP  Candidate | इंदौर-1 में युवा मतदाताओं से हुए रूबरू,बोले-चुनावों में होगा  कांग्रेस का सफाया - Dainik Bhaskar

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.