पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर बड़ा बयान दिया। भोपाल पहुंचे तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट ने अभी सिर्फ स्टे दिया है। यह कोई अंतिम फैसला नहीं है। राहुल गांधी ने जिस तरह ओबीसी समुदाय का अपमान किया है, सुप्रीम कोर्ट भी इसे मानेगा। जब अंतिम निर्णय आएगा तो राहुल गांधी की सदस्यता फिर से कैंसिल हो जाएगी। राहुल गांधी को अस्थायी राहत मिली है।
मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि , ‘दो-तीन महीने में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। युवा मोर्चा अपनी मंडल इकाई से लेकर बूथ इकाई तक सशक्त करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम कर रही है।’
उन्होंने बताया, ’13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर बाइक रैली और हर मंडल में राष्ट्रवादी चिंतन होगा। मेरी माटी, मेरा देश अभियान 9 अगस्त से शुरू होगा। सितंबर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सभी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में जाकर आकांक्षा संग्रहण अभियान प्रदेशभर में चलाएंगे। युवाओं के सुझावों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा। युवाओं के सुझावों को मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा।’

परीक्षा घोटाले पर बोले तेजस्वी सूर्या
मप्र में पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला और अन्य परीक्षा घोटाले के सवाल पर तेजस्वी सूर्या ने साफ कहा कि गड़बड़ी हुई है लेकिन युवा मोर्चा हमेशा युवाओं के साथ है। जो भी गड़बड़ी हुई है वो सुधारी गई है।
publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.