पब्लिक फर्स्ट। बड़वानी। विजय निकुम
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा सीट पर चुनाव की हलचल अब तेज होती दिख रही है । दरअसल बड़वानी की पानसेलम सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। जिसका सीधा अर्थ ये है की बड़वानी की इस सीट से केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ सकता है। हालाँकि इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का कब्जा है।
इसलिए इस बार कांग्रेस से इस सीट को छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यहां से अपने दमदार उम्मीदवार श्याम बर्डे को पानसेमल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रसे ने पुनः अपने पुराने और विश्वसनीय कैंडिडेट चंद्रभागा किराड़े को उम्मीदवार बनाया है। बताते चलें की चंद्रभागा किराड़े ने वर्ष 2018 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के उमीदवार दिवान सिंह पटेल को 25222 वोटो के बड़े अंतर से हराया था ।
बड़वानी में किसकी होगी ‘बढ़त’
शायद इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने हारे हुए उम्मीदवार दिवान सिंह पटेल पर दाव लगाने के स्थान पर इस बार नए कैंडिडेट श्याम बर्डे को उम्मीदवार के रूप में सियासी मैदान में उतारा है। बता दे श्याम बर्डे जनसंघी परिवार से हैं और उन्होंने सक्रिय राजनीति के लिए 2016 में अपने शासकीय शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया था । और राजनीति में कदम रखा था।