पब्लिक फर्स्ट। भोपाल

आगामी 17 नबंवर को होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रिमों मायावती ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बसपा चुनाव समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 11 नामों का ऐलान किया गया है। बता दें इस लिस्ट में कई चौकाने वाले नाम सामने आए है। जिससे खासतौर पर बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकते है। मुरैना से पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे को टिकट दिया है।

BSP ने जारी की नई लिस्ट

वहीं बसपा ने ग्वालियर विधानसभा सीट से शत्रुधन यादव को उम्मीदवार बनाया है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसे लेकर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत बसपा और सपा सभी चुनावी अखाड़े में कूद चुके है। बीजेपी ने अब तक अपने 228 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और केवल 2 उम्मीदवार बजे है। जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है। और केवल डिप्टी कलेकटर निशा बांगरे की एक सीट का ऐलान होने बांकी है। वहीं बहुजन समाज पार्टी भी अपने धुरंधरों को मैदान में उतार रही है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply