पब्लिक फर्स्ट । सीहोर । इछावर

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उन्हीं के गृह जिले सीहोर में कांग्रेस की ओर से उन पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल सीहोर जिले की इछावर विधानसभा सीट से 9 बार के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा के सामने कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में शैलेन्द्र पटेल को सियासी रण में उतारा है। शैलेन्द्र पटेल मुख्यमंत्री शिवराज पर क्या कुछ कहा सुनिए ….

CM शिवराज ने दिया पागलखाना !!

आपको बता दें शैलेन्द्र पटेल ने CM शिवराज पर उन्ही के गृह जिले के भीतर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की तीन विधानसभाओं के साथ भेदभाव किया है। सीहोर को पागलखाना देकर मेडिकल कॉलेज बुदनी ले गए, ये भेदभाव नहीं तो और क्या है ? कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने आगे कहा मुख्यमंत्री का जिला ऐसा नहीं होता है, यदि किसी को मुख्यमंत्री का जिला देखना है तो कमलनाथ का छिंदवाड़ा देखिए, राजगढ़ देखिए, हमारे उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव का खंडवा देखिए।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.