पब्लिक फर्स्ट I पन्ना । शिव कुमार त्रिपाठी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने एक आज आखिरी दिन है। ऐसे में सभी राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन भरने का सिलसिला तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी के दिग्गज नेता मुकेश नायक ने आज पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान मुकेश नायक के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय संघर्ष समिति के सदस्य भी मौजूद थे।

MP : पवई सीट पर कांग्रेस के मुकेश नायक को चुनौती देने एकजुट हो रही भाजपा -

इस दौरान मुकेश नायक ने कहा कि जब मैं अपने क्षेत्र में जाता हूं, तो मुझे अपार जन समर्थन मिलता है। भारतीय जनता पार्टी के दौरान हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण लोग नाराज हैं और इस बार कांग्रेस जीतेगी और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ बनेंगे। आपको बता दें पूर्व मंत्री मुकेश नायक पिछली बार प्रहलाद लोधी से हार गए थे इस बार वह सभी को एक लेकर चल रहे हैं इस बार उनका फिर से प्रहलाद लोधी से ही मुकाबला होगा।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Sagar Singh Bais Leave Congress To  Join Jogi Congress Ann | Chhattisgarh Election 2023: टिकट बंटवारे के बाद  कांग्रेस को झटका, मुंगेली जिला अध्यक्ष ने छोड़ी ...

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.