पब्लिक फर्स्ट I भोपाल

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में भारी उथल पुथल मची हुई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी के हाईकमान और MP कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बैठक के बाद बड़ा बयान दिया है। मीडिया को बयान देते हुए पीसीसी चीफ ने दावा किया है कि बीजेपी के बहुत सारे नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं। हमारी पार्टी में आने वाले वे लोग हैं जो सच्चाई के साथ हैं।

आपको बता दें दिल्ली में हुई बैठक को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि प्रियंका गांधी, राहुल जी और मल्लिकार्जुन खड़गे जी के दौरे को लेकर चर्चा हुई है। मध्यप्रदेश चुनाव के लिए उनके दौरे और जन सभाओं को लेकर विचार मंथन हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने और पूर्व CM दिग्विजय सिंह के बीच नाराजगी और कपड़ा फाड़ वाले बयान पर भी खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारे बीच नाराजगी जैसी कोई बात ही नहीं है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply