पब्लिक फर्स्ट I सीहोर । विजयेंद्र सिंह राणा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी को उन्ही के गढ़ में बड़ा झटका लगा है। ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका सीहोर अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने दिया है। दरअसल आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसपाल अरोरा कांग्रेस पार्टी और पीसीसी चीफ कमलनाथ एक दामन थामने वाले है।

CM के गृहजिले में बड़ी टूट

भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बगावत करने की वजह की बात करें तो जसपाल अरोरा का आरोप है की उन्हें लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी में नजर अंदाज किया जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के बाद भी जसपाल अरोरा को वो दर्जा और मान सम्मान नहीं मिल रहा था, जो वर्षों से पार्टी की सेवा करने वाले एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को मिलना चाहिए। इसको लेकर वे काफी दिनों से नाराज की चल रही थी।

बताया जा रहा है कि अब जसपाल अरोरा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामेंगे। ऐसे में अब देखना ये होगा कि सीहोर का ये सरदार कितना असरदार होगा ? सीहोर में जीत-हार पर कितना असर पड़ेगा ?

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.