पब्लिक फर्स्ट I पन्ना । शिवकुमार त्रिपाठी

चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पेनी नजर है, पुलिस का मुखबिर तंत्र भी सक्रिय है। यही कारण है कि लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही। बता दें की धरमपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक लोकेशन पर खोरा गांव मैं छापा मार कार्यवाही करते हुए खेत में अनाज की जगह गांजा उगाने का पर्दाफाश कर दिया जिसमे आरोपी तीन सगे भाई अपनी कृषि भूमि पर ज्वार के साथ गंजे की खेती कर रहे थे जो पुलिस को देख भाग खड़े हुए।

https://publicfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Video-2023-11-01-at-2.00.26-PM.mp4

धरमपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से की जा रही गाँजे की खेती पर की छापामार कार्यावाही। पुलिस प्रशासन ने अवैध रूप से गांजे के पेड़ो का जखीरा किया जब्त। करीब 1 हजार 48 गाँजे के पेड़ कीमती 22 लाख 30 हजार के लिए जप्त। एएसपी आरती सिंह ने बताया कि धरमपुर पुलिस ने खेत से 1 हजार 48 अवैध गाँजे के हरे पेड़ जप्त किए हैं, जिनकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख 30 हजार रुपये की बताई जा रही है। हालांकि घटना के आरोपी फरार बताये जा रहे है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.