पब्लिक फर्स्ट I बुरहानपुर । रिजवान अंसारी
मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में बुरहानपुर की बग़ावत सबसे ज़्यादा चर्चा में है। यहाँ भाजपा के बाग़ी नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष चौहान ने निर्दलीय ताल ठोक दी है वहीं कांग्रेस का गणित AIMIM ने बिगाड़ दिया है। बुरहानपुर में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी और काँग्रेस को अपने बागियों के मैदान में आने से अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी से जहां टिकिट कटने से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्व. नन्दकुमार चौहान के पुत्र हर्षवर्धन चौहान बागी हो गए और उन्होंने शहर में अपने समर्थकों के साथ प्रभावी रैली निकालकर सभा मे भावनात्मक अपील कर बीजेपी को पसीने छुड़ा दिए हैं वहीं कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यक को टिकिट नही दिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता नफीस मंशा खान ने AIMIM के प्रत्याशी के रूप मे बगावत का झंडा उठाकर कांग्रेस के लिए भारी परेशानी खड़ा कर दी है।