पब्लिक फर्स्ट I छत्तीसगढ़ । रायपुर
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने आज आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कई सौगात दी गई है। घोषणा पत्र जारी करने के बाद शाह ने रायपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को भी सबसे विकसित राज्य बनाएंगे। पिछले 15 साल से भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए।
शाह ने आगे कहा पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की शुरुआत भाजपा ने छत्तीसगढ़ से ही की है। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ को पावर सर प्लस स्टेट बनाया है। भाजपा सरकार ने प्रदेश के दो मेडिकल कॉलेज को 15 मेडिकल कॉलजों बदल दिया है। साथ ही 50 इंजीनियरिंग कॉलेज भी पहुंचाए हैं। साथ ही मैनेजमेंट के कॉलेज दो से 16 किए हैं। 42 एकलव्य विद्यालय बनाए हैं।
- बीजेपी ने कृषक उन्नति योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी। किसानों को एक मुश्त भुगतान किया जाएगा।
- महतारी वंदन योजना की शुरुआत बीजेपी करेगी। इसके तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए की वित्तीय सहायता हर साल दी जाएगी।
- इसके साथ ही सभी शासकीय पदों पर दो साल के अंदर एक लाख भर्ती करेगी।
- बीजेपी ने कहा है कि सरकार बनने के बाद हम छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए घर बनाएंगे।
- तेंदूपता संग्रहण को भी बीजेपी ने बढ़ाने की घोषणा की है। तेंदूपत्ता संग्रहण पर 5500 रुपए प्रति बोरा देंगे। अतिरिक्त संग्राहकों को 4500 रुपए बोनस दिया जाएगा। चरणपादुका योजना फिर से शुरू होगी।
- दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू की जाएगी। इसके साथ ही भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार को 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे। साथ ही 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ में उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रदेश में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण देंगे।
- वहीं, दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित और संतुलित विकास सुनिश्चित करेंगे।
- भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे। साथ ही भ्रष्टाचार शिकायत निवारण और निगरानी रखने के लिए वेब पोर्टल बनाएंगे। प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन करेंगे।
- बीजेपी की सरकार छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रेवल अलॉउंस देंगे।