पब्लिक फर्स्ट I दिल्ली
भारत के पड़ोसी देशों और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार भूकंप आ रहे हैं। जीके चलते कई जगह भारी तबाही देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर और नेपाल में कई तेज झटके महसूस किए गए। वैज्ञानिकों द्वारा रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर दिल्ली-एनसीआर और नेपाल में ही क्यों लगातार भूकंप आ रहा हैं?
कहीं ये किसी महाप्रलय की चेतावनी तो नहीं ? आपको बता दें इस विषय पर एक्सपर्ट भी चेतावनी जारी कर चुके हैंवैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। लेकिन ये कब आएगा और कितना ताकतवर होगा, ये कह पाना मुश्किल है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर की धरती के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं। इसमें से कुछ दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं, इसलिए लगातार हो रहे विकास कार्यों से ये फॉल्ट्स अपनी जगह से खिसकने लगी है। इसलिए लगातार भूकंप आ रहे है।